

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा : आज दिनांक 21.03.2021 को जनपद आगरा से विवाह में सम्मिलित होने औरैया जा रही यात्री श्रीमती संगीता देवी द्वारा एसएसपी चौराहा पर तैनात यातायात पुलिस के आरक्षी अनुराग वर्मा को बताया की उनका एक बैग जिसमें जेवरात व अन्य कीमती सामान रखा है, आगरा से आने वाली बस में छूट गया है। जिस पर यातायात पुलिस कर्मी द्वारा लगभग 1 कि0मी0 तक बस का पीछा कर बस को रुकवाया गया एवं यात्री को उनका सामान से भरा बैग सुपुर्द किया।
उक्त त्वरित कार्यवाही से प्रसन्न होकर यात्री श्रीमती संगीता देवी द्वारा यातायात पुलिस में तैनात आरक्षी अनुराग वर्मा का शुक्रिया अदा कर यातायात पुलिस के इस सराहनीय कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।