Etawah News: Blankets distributed to newspaper distributors and poor in Press Club Etawah
संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: प्रेस क्लब इटावा में आज गरीबो और समाचार पत्र वितरकों को कंबल वितरण किया गया। प्रेसक्लब इटावा के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र सिंह और महाराज सिंह के सहयोग से प्रेसक्लब इटावा के अध्यक्ष दिनेश शाक्य और महामंत्री विशुन चौधरी ने प्रेसक्लब भवन में कंबल वितरण किया।
कंबल वितरण के दौरान वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र सिंह चौहान, मो. वारिस नीलकमल, रजत सिंह, राशिद, कुलदीप सिंह, सौरभ सिंह, रोहित सिंह चौहान,अदनान, गुलशन कुमार, समाचार वितरक संघ के अध्यक्ष विमल जैन, वितरक संघ के मीडिया प्रभारी अवधेश राठौर समेत कई पत्रकार उपस्थित रहे।