Etawah News : निर्वाण लाडू अर्पित कर नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक दिवस मनाया गया।
शांति धारा करने का महा सौभग्य चार्टर्ड अकाउंटेंट अमित जैन को मिला

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर में आज असाढ़ शुक्ल सप्तमी भगवान नेमिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस बड़े हर्ष उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर जैन समाज के लोगो ने विधि विधान से भक्ति पूर्वक पूजा अर्चना कर निर्वाण लाडू भगवन के सम्मुख अर्पित किया, सर्वप्रथम भगवान नेमिनाथ के मोक्ष कल्याण दिवस पर अभिषेक शांति धारा संपन्न हुई अभिषेक व शांति धारा करने का महा सौभाग्य नगर के चार्टर्ड अकाउंटेंट परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विनोद जैन ममता जैन के पुत्र सीए अमित जैन के द्वारा किया गया
नगर के होनहार युवा अमित जैन ने जिन्होंने अपने कठिन परिश्रम, मेहनत व लगन से 27 साल की उम्र में ही इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की सीए परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करते हुए परिवार व जैन समाज का नाम रोशन किया है। नगर के साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले विनोद जैन एवं ममता जैन के पुत्र अमित ने तीसरे प्रयास में ही इस सफलता को प्राप्त किया है। प्रतिकूल परिस्थितियों में उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया। परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है उनके पिता एक छोटी सी मिठाई की दुकान चलाते हैं व उनकी मम्मी ग्रहणी है व समय समय पर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही है फिर भी इस लक्ष्य को उन्होंने मेहनत व लगन से हासिल किया है।
देर शाम आरती भक्ति उपरांत भक्तांबर स्रोत विधान 48 दीपो से सुसज्जित विनोद जैन ममता जैन परिवार द्वारा संपन्न कराया गया, आपको बता दे कि नेमिनाथ भगवान को मोक्ष की प्राप्ति आज की ही तिथि में गुजरात के गिरनार पर्वत से हुई थी। तत्पश्चात बा ब्रह्मचारी राहुल भैया ने भगवान नेमिनाथ के निर्वाण दिवस पर मार्मिक प्रवचन दिए प्रवचन के दौरान भारी तादाद में जैन श्रद्धालु उपस्थित रहे।इस दौरान आशीष जैन,नितिन जैन,सचिन जैन ,अतुल बजाज,रोहित जैन ,प्रखर जैन विनोद जैन बैटरी,विनीत जैन,पंकज जैन,महेंद्र जैन,मुक्तेश जैन,मनोज जैन,सन्मति जैन,अंशुल जैन,नितिन जैनआदि जैन समाज के लोग मौजूद रहे।