संवाददाता गुलशन कुमार
आज दिनांक 20 फरवरी 2021 को शेखुपुर जखोली में पूर्व विधायक एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय श्री अशोक दुबे जी को ग्राम वासियों ने श्रद्धांजलि दी बताते चलें कि यहां पर दुबे जी के अनुज स्व. श्री अनिल दुबे जी की ससुराल है समाजसेवी एवं मिशन इकदिल ब्लॉक के संयोजक दीपक राज ने बताया कि शेखुपुर जखोली के पंचायत भवन जहां पर दुबे जी का शिलालेख लगा हुआ है यहां पर ग्राम वासियों ने एकत्रित होकर स्वर्गीय दुबे जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी। बताते चलें इस गांव में दुबे जी के अनुज स्वर्गीय अनिल दुबे की ससुराल है।
उपस्थित ग्रामवासियों को भाजपा के कई पदाधिकारियों ने उनके सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों को उनके जीवन के बारे में अवगत कराया बूथ अध्यक्ष गणेश दत्त जाटव, मंडल उपाध्यक्ष राजीव कुमार जाटव एवं श्री कृष्ण दोहरे, पूर्व जिला अध्यक्ष पीएनटी, क्रय विक्रय अध्यक्ष नरेंद्र बरुआ सभासद गौरव राजपूत ,चंदन मिश्रा, पिंटू चौधरी एवं नरेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।