Etawah News: Fire broke out in ripe wheat crop, 300 bighas of crop reduced to ashes
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना चौबिया इलाके के खेत में गेहूं की सैंकड़ों बीघा खड़ी फसल जलकर राख हो गई। दो दिन से मौसम ने अपना रुख बदल लिया है। जिसके चलते तेज धूप ने गर्मी बढ़ा दी है। इसी गर्मी की शुरुआत में इटावा के ग्रामीण क्षेत्र में खेत में अचानक से भीषण आग लग गई। आग लगने से करीब 300 बीघा गेहूं की फसल जलकर के पूरी तरह खाक हो गई है। आग लगने की सूचना मिलने के बाद तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं तब तक आग के कारण करीब 300 बीघा गेहूं की फसल जलकर के नष्ट हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया वोझाहार में दोपहर के समय जब किसान खेतों का कार्य करने के बाद अपने अपने घरों में आराम कर रहा थे तभी अचानक वोझाहार गांव के पास खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। आग किस कारण लगी इसका अभी कुछ पता नहीं चला है। लेकिन आग का विकराल रूप होने के कारण कुछ ही देर में सैकड़ों बीघा किसानों की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया परंतु कामयाबी नहीं मिली। गांव बोझाहार व संतोषपुरा के मुकेश कुमार, बलवीर, महेंद्र, हरगोविंद, वीरपाल, शीला देवी, उदयवीर सिंह, शिवपाल, रविंद्र, मिथिलेश, नरेंद्र, मानसिंह, अनीश खान, अरुण, मनोज, सुभाष चंद्र सहित 2 दर्जन से अधिक किसानों की 300 बीघा फसल जलकर राख हो गई। जिन किसानों की फसल जली है उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह गेहूं धान की फसल पर ही निर्भर रहते हैं। आसपास के किसानों ने पहुंचकर खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में बीच में ट्रैक्टर से जुताई कराकर आग को रोकने का प्रयास किया परंतु कामयाबी नहीं मिली।
मामले की जानकारी क्षेत्राधिकारी सैफई नागेंद्र चौबे, थाना अध्यक्ष चौबिया गोविंद हरी वर्मा सहित फायर बिग्रेड को दी गई। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक किसानों की सैंकड़ों बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी। आग लग जाने से आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांव के हजारों किसान मौके पर पहुंच गये और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे किंतु हवा का तेज प्रभाव होने के कारण आग लगातार बढ़ती ही जा रही थी।