Etawah News: साले की शादी में रोजगार सेवक ने की जमकर हर्ष फायरिंग, पुलिस ने लिया संज्ञान

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना चौबिया के संतोषपुर पचार गांव में हर्ष फायरिंग का मामला सामने आया है। जहां राहुल नाम का रोजगार सेवक लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है। वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया है जिसके बाद गोली चलाने वाले शख्स और लाइसेंस धारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई के लिए पुलिस जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि गोली चलाने का वायरल वीडियो होने के बाद चौबिया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौबिया थाना प्रभारी गोविंद हरी वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर शस्त्र लाइसेंस धारी किसान बीरेंद्र सिंह और गोली चलाने वाले उसके दामाद राहुल को हिरासत में ले लिया है। राहुल ताखा तहसील के कुदरैल गांव में रोजगार सेवक है। जो अपने साले राव विश्वनाथ प्रताप सिंह की शादी में शामिल होने के लिए आया था जिसने बुधवार को अपने ससुर वीरेंद्र सिंह की सिंगल बैरल लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की है। फायरिंग के वक्त का वीडियो राहुल ने अपने व्हाट्सएप के स्टेट्स पर लगाया था जोकि किसी ने रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया।
पुलिस ने वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर गोली चलाने वाले और लाइसेंसधारी के खिलाफ कड़ी और बड़ी कार्रवाई अमल में लाने जा रही है इसीलिए पुलिस गोली चलाने वाले दमाद और लाइसेंसधारी ससुर को पकड़कर के थाने ले आई है।