Etawah News: Dozens of cattle including huts burnt to ashes in a fierce fire caused by short circuit
ब्यूरो संवाददाता
इटावा: थाना इकदिल क्षेत्र के बरखेड़ा गांव में झोपड़ी में आग लगने से दर्जनों मवेशी जलकर खाक हो गए। हादसे में 18 बकरे-बकरी और चार भैंसौ की जलकर मौत हो गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। देर रात करीब 11 बजे अचानक से पूरन सिंह राजपूत पुत्र सोने लाल की झोपड़ी जिसमें मवेशी बंधे हुए थे आग की लपटें दिखाई दी, जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरन सिंह को सूचना दी और गांव में भगदड़ मच गई।
ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी, आग पर काबू नहीं पाया जा सका और देखते ही देखते झोपड़ी के अंदर बंधे हुए दर्जनों मवेशी आग की चपेट में आकर जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने देर रात ही पुलिस को घटना की सूचना दी, लेकिन पुलिस और विभाग के वाहन मौके पर नही पहुंच सकें। घटना की जानकारी के बाद सुबह घटना स्थल पर इकदिल पुलिस मौके पर पहुंची।
पीड़ित पूरन सिंह राजपूत ने बताया कि रात में अचानक से गांव के कुछ लोग मेरे घर पर आए और बताया कि उनकी झोपड़ी में आग लग गई। उसके बाद देखा तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका। हालांकि पुलिस को इस बात की सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस और दमकल की ओर से कोई भी मदद उन तक नहीं पहुंच सकी। उसके बाद देखते देखते जो झोपड़ी में मवेशी बंधे थे, वह जलकर खाक हो गए इस घटना में करीब 2 दर्जन से अधिक बकरे,बकरियां और 4 भैंसे बंधी हुई थी, जिनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थाना इकदिल क्षेत्रान्तर्गत छप्पर में आग लगने से हुयी पशुओ की मृत्यु हो जाने के संबंध में घटनास्थल का निरीक्षण किया उनके साथ थाना इकदिल पुलिस, लेखपाल, पशु चिकित्सक की टीम मौके पर मौजूद रही। जिलाधिकारी इटावा द्वारा पीडित पूरन सिंह पुत्र सोनेलाल ग्राम बराखेडा को आर्थिक सहायता दिये जाने के लिए संंबंधित को निर्देशित किया