संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा आज से सम्पूर्ण भारत मे कोविड-19 की वैक्सीन के प्रथम चरण का शुभारंभ हो चुका है। केंद्र सरकार की योजना के अनुसार प्रथम चरण में वैक्सीन मेडिकल कर्मचारियों को दी जा रही है जिसमे डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ आदि को सम्मलित किया गया है। वही आज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुलपति की मौजूदगी में पहला टीका विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वरिष्ठ अधिकारी कंप्यूटर प्रोग्रामर पवन कुमार राय को स्टाफ नर्स रेखा यादव ने लगाया। वही विश्वविद्यालय में दूसरा टीका चिकित्सा अधीक्षक प्रो. डॉ आदेश कुमार को स्टाफ नर्स रेखा यादव द्वारा ही लगाया गया। इसके बाद अन्य सभी डॉक्टर व स्टाफ को लगाया गया, अब दूसरी डोज 28 दिन बाद दी जाएगी। इटावा में वैक्सीन के लिए सैफई मेडीकल यूनिवर्सिटी , जिला अस्पताल इटावा समेत कुल 3 सेंटर बनाये गए है। प्रत्येक सेंटर पर 100 लोगो को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को वैक्सीन लगाया जाएगा। जिसमे आज प्रथम दिवस में 57 महिलाओं तथा 94 पुरुषों सहित कुल 151 लोगो को वैक्सीन दिया गया, जो लक्ष्य का 50% था। वही डॉ नरेश पाल सिंह जी से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मुझे वैक्सीन लगवाने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही हुई तथा अन्य किसी भी डॉक्टर को वैक्सीन लेने के बाद कोई दिक्कत नही हुई । डॉक्टर्स ने जन सामान्य को संदेश देते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर घबराने की जरूरत नही है वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है।
इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ राजकुमार, प्रति कुलपति प्रो.डॉ रमाकांत यादव,चिकित्सा अधीक्षक प्रो.डॉ आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चंद शर्मा प्रोफेसर कम्युनिटी मेडीसिन डिपार्टमेंट डॉ नरेश पाल सिंह, डॉ अनामिका सिंह आदि मौजूद रहे।