Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: कांग्रेस ने जन सम्पर्क अभियान चला कर सरकार को घेरा।

संवाददाता रिषीपाल सिंह 

इटावा: कांग्रेस ने जनसंपर्क अभियान के तहत आज सरैया ताण मैं कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ जिला के कई पदाधिकारियों ने जनसंपर्क किया जिसमें प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों, किसान विरोधी नीतियों, शिक्षित बेरोजगार, व्यापारी और मजदूरों की समस्याओं को लेकर अपनी बात रखी जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा केंद्र प्रदेश सरकार मिलकर कहती हैं कि किसान की आए दोगुनी की जाएगी लेकिन हकीकत यह है किसान को धान की फसल में लागत भी नहीं निकल रही है क्योंकि धान 1000 रुपए से लेकर 12 सो रुपए मंडी में खरीदा जा रहा है वही मक्का की फसल का यदि किसान को लागत से कम मूल्य पर बेचना पड़ा कोमल सिंह कुशवाहा ने कहा कि आज व्यापारी मायूस और निराश होकर बैठा हुआ है।

Etawah News: Congress surrounds the government launching mass contact campaign.

सरकार की दमनकारी नीतियों व्यापारियों को कमजोर करती चली आ रही है व्यापारी आज तमाम समस्याओं से घिरा हुआ है पूर्व काग्रेस शहर अध्यक्ष मोहम्मद राशिद ने कहा सरकार में कानून नाम की कोई चीज नहीं है सरकार अपराधियों को संरक्षण देकर आम गरीब महिलाओं व्यापारियों की आवाज को दबाने का काम कर रही है प्रदेश में चारों तरफ भ्रष्टाचार का राज कायम हो चुका है आलोक यादव ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि विपक्ष कांग्रेस के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है हम कांग्रेसी नेताओं के साथ अभद्रता कर आम जनता की आवाज को दबाने के लिए अनावश्यक अभद्रता पर उतारू है वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामकुमार सरिता ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार आम जनता का शोषण करने पर उतारू है हमारे देश के व्यापारियों को बिचोँलिया कहकर अपमानित कर रही है जबकि हकीकत यह है आवश्यक वस्तु अधिनियम विदेशी कंपनियों के दबाव में आकर खत्म किया गया, हमारे देश के आढ़तिया जो कि किसान के फसल को खरीदने का काम करते हैं वह किसान की रीढ़ की हड्डी है किसान जब चाहे मुसीबत में आडतियौ से अपना जरूरी काम चला लेता है

आज उन व्यापारियों को सरकार बिजोलिया कहकर अपमानित कर रही है चारों तरफ बहु और बेटियां असुरक्षित है लेकिन सरकार आरएसएस द्वारा बताए गए निर्देशों का पालन कर रही है। आज गेरुआ वस्त्र धारी थाने में बैठकर धन उगाने में लगे हुए है, जिला सचिव पदम सिंह ने भी काग्रेस जागरूकता अभियान में अपने विचार रखे ब्लॉक अध्यक्ष मेहरबान सिंह यादव, ऋषि राज, ज्ञान सिंह दयालु, बाबा पप्पू मोहम्मद शहीद, जय वीर सिंह यादव बसरेहर, राहुल दिवाकर, राजीव कठेरिया, संजीव बाथम, इब्राहिम खा छोटे लाल प्रजापति ने कांग्रेश जागरूकता अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाई सभी ने निश्चित किया 15 अक्टूबर को कस्बा बसरेहर किल्ली रोड पर स्थित संविधान रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस जनसंपर्क पदयात्रा बसरेहर से शुरू होकर टिकुपुरा, सराय मलपुरा होते हुए किल्ली में समापन किया जाएगा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव उपाध्यक्ष रामकुमार सविता, जिला सचिव परम दुबे, जयवीर सिंह यादव ने बसरेहर क्षेत्र के कांग्रेस समर्थकों को 15 अक्टूबर को अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होने का आह्वान किया। जिससे किसान विरोधी सरकार के बारे में किसानों को बारीकी से जानकारी दी जा सके, तथा किसानों पर थोपे जाने वाले काले कानून का विरोध किया जा सके।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स