Etawah News: भाजपा नेता अजय बिंदु यादव ने किया ऑल हील थेरेपी सेंटर का उद्घाटन

आशीष कुमार
इटावा: विकास खण्ड जसवंतनगर में नि:शुल्क ऑल हील थेरेपी सेंटर का उद्घाटन स्थानीय भाजपा नेता अजय बिंदु यादव ने किया। सिसहाट रोड पर खोले गए उक्त सेंटर के उद्घाटन अवसर पर उन्होंने कहा कि इस सेंटर द्वारा क्षेत्र के तमाम लोगों को नि:शुल्क फिजियोथैरेपी सेवाएं उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है।
सेंटर इंचार्ज फिजियोथैरेपिस्ट अभिषेक भदौरिया ने बताया कि सेंटर द्वारा छ: माह के लिए नि:शुल्क फिजियो थेरेपी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। इस थेरेपी के माध्यम से बगैर इंजेक्शन ऑपरेशन बिना किसी साइड इफेक्ट के अत्याधुनिक मशीनों द्वारा तमाम बीमारियों को खत्म किया जाएगा। सिर दर्द, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, सुगर, पीठ का दर्द, गुर्दे में पथरी, नासूर, पित्ताशय में पथरी, गठिया, साइनस, बवासीर, ब्लड कैंसर, मोटापा इत्यादि में फिजियोथेरेपी विशेष रूप से कारगर है।
इस मौके पर उमेश शाक्य, सौरभ शाक्य, विपिन शाक्य, आशू, शिव सिंह चौहान इत्यादि लोग मौजूद रहे।