Etawah News: : ट्रेक्टर में भिडंत से बाइक सवार की मौत

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: उदी मोड़ चोराहे के निकट एक ईंटों से ओवरलोड ट्रैक्टर चालक सड़क पर ट्रैक्टर रोक हेडलाइट सही करने लगा। इस दौरान ट्रैक्टर ट्राली में रिफलेक्टर न होने से बाइक सवार को रात का अंधेरा होने से सड़क पर ट्रैक्टर दिखाई नहीं दिया और वह उससे भिड़कर काल के गाल में समा गया। इस दर्दनाक सड़क हादसे का थाना पछाया गांव के ग्राम जैतपुरा का 27 वर्षीय अंकित भदौरिया पुत्र देवेंद्र भदौरिया शिकार हुआ। वह बीते शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे बाइक से उदी मोड़ कस्बा में सामान लेने आ रहा था, तभी उपरोक्त स्थान पर ट्रैक्टर चालक की लापरवाही उसकी मृत्यु का कारण बन गई। चालक घटना होने पर भागकर गायब हो गया।
थाना बढ़पुरा प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी एवं उदी पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने शव को रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने ट्रैक्टर को अन्य चालक के माध्यम से थाना ले जाकर दाखिल कराया। ओवरलोड ट्रैक्टरों से आए दिन घटनाएं उदी-वाह तथा इटावा-ग्वालियर मार्ग पर काफी संख्या में ईंटों से ओवरलोड ट्रैक्टर मध्यप्रदेश के भिड जनपद में बिक्री को ले जाए जा रहे हैं। कृषि कार्य के लिए पंजीकृत ट्रैक्टर धड़ल्ले से इस कार्य में लगे हुए हैं। पुलिस एवं परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते बगैर प्रपत्रों एवं रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रतिदिन दौड़ने वाले ऐसे सैकड़ो ट्रैक्टर आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। इसके बावजूद इनके अवैध परिचालन पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है।