Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: शीतलहर के बाद बारिश व सर्द तेज हवा ने बढ़ाई सर्दी

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: बीते शुक्रवार की रात से शुरू हुई हल्की बारिश रुक-रुककर शनिवार को सुबह दस बजे तक हुई। इसके पश्चात तेज हवा चलने से मौसम साफ होने के आसार नजर आए लेकिन आसमान में घने बादल इस कदर छाए रहे कि सूरज ने कई बार चमकने का प्रयास किया लेकिन चमक नहीं सके। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई जो सुबह 13 तो दोपहर में अधिकतम 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते पखवारे से मौसम की मार से अभी फसलों में कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन आम जनजीवन की दिनचर्या प्रभावित बनी हुई है।

Etawah News: After the cold wave, the rain and cold strong wind increased the winter

बीते पखवारे से जारी कड़ाके की सर्दी का दौर थम नहीं रहा है। बीती रात से जारी बूंदाबांदी शनिवार को सुबह थमी तो उसके बाद पूर्वाह्न से शाम तक 15 से 18 किमी की स्पीड से चली हवा ने हाड़कंपाऊ सर्दी का अहसास कराया। बारिश होने से अधिकांश सड़कों पर फिसलन होने से यातायात काफी प्रभावित हुआ। दो पहिया वाहन सवारों के लिए आवागमन किसी मुसीबत से कम नहीं था। बारिश थमने पर फुटपाथों पर बाजार सजा लेकिन तेज हवा के चलते अधिकतर लोग घरों से नहीं निकले।

सूरज ने तीन-चार बार चमकने का प्रयास किया लेकिन बादलों ने थोड़ी ही देर में ढक लिया। सुबह न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने से हाड़कंपाऊ सर्दी नहीं लगी लेकिन दोपहर में अधिकतम तापमान बीते सप्ताह से 18 डिग्री पर ही कायम रहा, इससे तेज हवा से लोगों को ठिठुरना पड़ा। शाम होते ही बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा सा पसर गया। विवशता के तहत ही लोग आवागमन कर रहे थे, अधिकतर लोग सर्दी से बचाव करने को घरों में कैद हो गए। सार्वजनिक स्थानों पर अलाव न जलने से राहगीरों को सर्दी का सामना करना पड़ा।

 

 

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स