संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।महूआ थाना क्षेत्र के महुआ देसरी सड़क मार्ग के दशरथ चौक के पास क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर एक आँटो चालक की लापवाही के कारण अनियंत्रित होकर एक गड्ढे मे पलट गयी।जिसमें चार महिलाओं सहित दो बच्चों गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं।जिन्हें स्थानीय लोगो़ के प्रयास से स्थानीय चौदा हाँस्पिटल मे उनका ईलाज किया जा रहा है।वही उनमें शामिल एक महिला की स्थिति नाजुक होने के कारण उसे गंभीरावस्था मे पीएमसीएच रेफर किया गया है।मिली जानकारी के अनूसार क्षमता से अधिक यात्रियों को लेकर आँटो चालक महूआ आ रहा था।की दशरथ चौक के पास उसकी लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया।जिसमें सवार चार महिलाओं सहित दो बच्चियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।घायलो मे कादिलपुर निवासी मो,मुजाहिद की 60वर्षीया पत्नी अजीमुल निशा,सरस्ई निवासी सकीनद्र पासवान की 30वर्षीया पत्नी शोभा देवी एवं7वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी, कादिलपुर के ही मो शरीफ की पत्नी50वर्षीय मोमिना खितचन सहित मिर्जापुर की अनिता देवी की हालत नाजुक बताई गयी है।जहाँ उनके परिजनों के अस्पताल पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है।इस संबंध मे पुछे जाने पर उक्त घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डाँ धीरज कुमार ने बताया की अनीता देवी की स्थिति नाजुक है।उनके परिजनों के यहां आते ही उसे पीएमसीएच भेज दिया जाएगां।
