Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी की बर्खास्तगी के लिए आम आदमी पार्टी इटावा ने दिया ज्ञापन 

संवाददाता दिलीप कुमार 

इटावा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी को लेकर आज आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष संजीव शाक्य के नेतृत्व में माननीय जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को एक ज्ञापन दिया गया जिसमें यह खुलासा किया गया कि लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में अजय मिश्रा के पुत्र ने निर्दोष किसानों पर अपनी थार गाड़ी चढ़ा कर 4 किसानों की व एक पत्रकार की जो हत्या की थी वह लगातार प्रदेश सरकार की जांच एजेंसियां एक हादसा बताकर इस हत्याकांड मामले में बराबर लीपापोती कर रही थी लेकिन जब इस मामले को सुप्रीम कोर्ट ने अपना संज्ञान लिया तो प्रदेश सरकार को जबरदस्त फटकार लगाई और कहा कि आप निष्पक्ष जांच नहीं कर रहे हैं और इस जांच से हम संतुष्ट नहीं हैं फिर सुप्रीम कोर्ट ने स्वयं पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज श्री राकेश कुमार जैन की निगरानी में 3 आईपीएस अधिकारियों सहित अपनी एक दूसरी एसआईटी बनाई जिसने कल सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की रिपोर्ट में बताया गया कि आरोपियों के खिलाफ सामान्य आशय से जानलेवा हमला करने, घातक हथियारों से गंभीर चोटें पहुंचाने, और लाइसेंसी हथियारों का दुरुपयोग करने का अपराध भी पाया गया इसलिए विवेचक ने रिमांड में आरोपियों के खिलाफ इन अपराधों की धाराएं 302 307 326 147 148 149 की अर्जी कोर्ट में दी है जिस पर सीजेएम ने 14 दिसंबर को अपराधियों को जेल से तलब किया है इसी पर जब मीडिया ने सवाल पूछा कि इन धाराओं के बारे में आप क्या कहना चाहते हैं तो अजय मिश्र टेनी ने उनके साथ भी अभद्रता की वह गाली गलौज करके उन को मारने के लिए तक दौड़े जो कि एक निहायत शर्मनाक व अनैतिक मामला है

सुप्रीम कोर्ट की एसआईटी जांच से मामला साफ हो गया है कि निर्दोष किसानों की हत्या अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के 12 अन्य अपराधी साथियों ने जानबूझकर की है अतः आम आदमी पार्टी की मांग है कि प्रधानमंत्री न्यूनतम नैतिकता दिखाते हुए अजय मिश्रा को क्या अपने मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाएंगे हालांकि नैतिकता की उम्मीद प्रधानमंत्री से करना बेमानी है क्योंकि पूर्व में इस तरह के 50 और प्रमाण हैं कि योगी मोदी सरकार ने अपराधियों भ्रष्टाचारियों बलात्कारियों को बचाने में सहयोग किया है और हमेशा लोकतंत्र और नैतिक मूल्यों का हनन किया है लेकिन सुप्रीम कोर्ट की एसआईटी जांच के आधार पर आम आदमी पार्टी एक बार फिर प्रधानमंत्री से अपेक्षा कर रही है अजय मिश्रा को तत्काल प्रभाव से कुर्सी से बेदखल करें अगर प्रधानमंत्री ऐसा नहीं करते तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर अपना आंदोलन तेज करेगी
आज धरना प्रदर्शन व ज्ञापन के कार्यक्रम पर आम आदमी पार्टी के साथ इकरार अहमद जिला उपाध्यक्ष, हेमलता दौरे जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, राधा किशन जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, देव जी विधानसभा अध्यक्ष इटावा, हरिओम सिंह ,दिनेश सिंह, सतीश कुमार ,अंबुजा जी, राजेश कुमार, अमिताभ सिंह, अंजना दोहरे जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, जीशान भाई ,आशु सिंह जिलाध्यक्ष सीवाईएसएस, अभिषेक कुमार, सहित तमाम साथी इस धरना प्रदर्शन में शामिल रहे

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स