संवाददाता आशीष कुमार
इटावा।जसवन्तनगर थाना बलरई क्षेत्र के लोगो ने बताया कि बलरई नहर पुल के पास स्थित बच्चन सिंह इंटर कॉलेज के सामने भोगनी पुर नहर से निकले बम्बे में एक मृत मगरमच्छ देखा गया। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर मगरमच्छ के शव को कब्जे में लिया, और पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
वन विभाग के वनरेंजर ज्ञानेश कुमार के अनुसार मिला म्रत मगरमच्छ करीब 9से10 फुट लम्बा और लगभग डेढ़ कुंतल बजनी है। मगरमच्छ 7 या 8वर्ष की हो सकती है।फॉरेस्ट सैक्सनऑफिसर अजीत पाल सिंह ने बताया मगरमच्छ की मौत कैसे हुई ये तो पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।