संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीँण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के निर्देशन में थाना बकेवर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अन्तर्राज्यीय वाहन लूट / चोर गिरोह के 02 सदस्यों को चोरी 02 स्कूटी व अवैध असलाह सहित किया गया गिरफ्तार।
जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों एवं वाहन चोरी एवं फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराए गए वाहनों की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया जिस क्रम में जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा सम्पूर्ण जनपद में चेकिंग हेतु टीमें गठित की गयी है तथा समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-2 थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही है। संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी तभी एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को मौडकर भागने का प्रयास किया गया । जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर घेरकर पकड लिया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से नामपता व मोटरसाइकिल के प्रपत्र मागें गये तो गिरफ्तार अभियुक्त मोटरसाइकिल के जरुरी प्रपत्र दिखानें में असमर्थ रहा । पुलिस टीम द्वारा कडाई से पूछताछ करने अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह मोटरसाइकिल चोरी की है जिसे में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चला रहा हू ।