संवाददाता–राजेन्द्र कुमार : मशरक(सारण)मशरक प्रखंड कार्यालय मे गुरूवार की सुबह जिलाधिकारी सारण के निर्देश पर जांच को औचक निरक्षण उप समाहर्त्ता डाँ गगन और सीनियर डिप्टी कलेक्टर बलदेव चौधरी पंहुचे।उनके पहुंचने की खबर से प्रखंड कार्यालय परिसर मे अवस्थित सभु कार्यालयो मे अधिकारियों समेत कर्मचारियों की उपस्थिति समय से थी।
उन्होंने पहुंचते ही आरटीपीएस काउंटर पर उपलब्ध सेवा के लिए लाईन मे लगे लोगो से जानकारी ली और प्रखंड और अंचल कार्यालय समेत बाल विकास परियोजना कार्यालय मे बैठकर सभी फाइलो की गहनता से जांच पड़ताल किया।
जिसमे बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा, सीओ ललित कुमार सिह,सीडीपीओ शशि कुमारी मौजूद रही।मौके पर उन्होंने बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा को संबंधित मामले मे जांच कर सहुलियत से बनाने का सिस्टम करने का आदेश दिया।वही उप समाहर्त्ता डाँ गगन ने बताया कि मशरक प्रखंड, अंचल और बाल विकास कार्यालय का नियमित जांच किया गया।जिसमे बहुत सारी कमियाँ पाई गई है जिसमे जिलाधिकारी सारण को रिपोर्ट पेश किया जाएगा।