घर बैठे मिलेगी दवा,नियमों का करें पालन दिए गए नम्बरों पर करें फोन ,घर बैठे मिलेगी दवा ,मा0 जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जमानत मामलों/निषेधाज्ञा मामले/सत्र प्रभाग प्रतापगढ़ से सम्बन्धित किसी भी अन्य मामले सहित सभी मामलों की सुनवाई की तिथि परिवर्तित
रवि राव प्रतापगढ
घर बैठे मिलेगी दवा,नियमों का करें पालन दिए गए नम्बरों पर करें फोन ,घर बैठे मिलेगी दवा
लालगंज – प्रतापगढ़
लालगंज चौराहे पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालकों को कोतवाल लालगंज राकेश भारती ने कहा कि दुकान के बाहर दुकानदार का मोबाइल नम्बर लिखा होना चाहिए साथ ही आवाश्यकतानुसार लोगों के घर तक पहुचेगी दवा ,करें फोन ” लिखकर उस पर चस्पा होना चाहिए ।
जिससे सोशल डिस्टेन्स बरकरार रहे और सरकार के शासनादेश के पालन के साथ ही कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके । सभी सहयोग करें ,कोरोना निश्चित ही हारेगा । कस्बा लालगंज में मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर ,व सब्जी एवं फलों की दुकानों के बाहर सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए पेंट से गोले बनवाते हुए प्रभारी निरीक्षक लालगंज।
जमानत, निषेधाज्ञा सहित अन्य सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित किया गया
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जनपद न्यायालय ने अवगत कराया है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के दृष्टिगत मा0 जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जमानत मामलों/निषेधाज्ञा मामले/सत्र प्रभाग प्रतापगढ़ से सम्बन्धित किसी भी अन्य मामले सहित सभी मामलों की सुनवाई की तिथियों को परिवर्तित कर दिया गया है। उन्होने बताया है कि दिनांक 23.03.2020 के मामले की सुनवाई को परिवर्तित करते हुये अब 16.04.2020 कर दिया गया है। इसी प्रकार दिनांक 24.03.2020 के मामलों की सुनवाई 17.04.2020 को, दिनांक 25.03.2020 की सुनवाई 20.04.2020 को, दिनांक 26.03.2020 की सुनवाई 21.04.2020 को, दिनांक 27.03.2020 की सुनवाई 22.04.2020 को एवं दिनांक 28.03.2020 के मामले की सुनवाई 23.04.2020 को की जायेगी।