Breaking Newsअध्यात्मउतरप्रदेशप्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ की धरोहर आज हमारे बीच से हुई अलविदा
गुलाब चंद्र गौतम प्रतापगढ
मान्धाता बडे दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि आज दिनांक 26/03/2020 को परम पूज्य भन्ते संघ मित्र (राम देव) निवासी ग्राम रूपपुर का परिनिरवाण गुजरात मे हो गया |
भावभीनी श्रद्धांजलि बौद्ध धर्म को अपना सारा जीवन समर्पित कर, सम्पूर्ण भारत मे बुद्ध, धम्म, संघ के प्रचार प्रसार करके उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर बुद्ध विहार कि स्थापना की |प्रताप गढ की धरती
पर बुद्ध धरोहर (बुद्ध विहार) की निर्माण रूपपुर ग्राम सभा में कराया, |आज हम अपनी धम्म धरोहर को खो दिया, आप का सम्पूर्ण बौद्ध समाज एहसानमंद रहेगा | हम सब आप को अश्रुपूर्ण भाव भीनी श्रद्धांजलि प्रदान करते है.