संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉक डाउन है जिसके कारण सभी आम नागरिक अपने खाने पीने की व्यवस्था में लगे हु है जहां एक तरफ कुछ ऐसे लोग हैं जो फुटपाथ पर रहते व सोते हैं वे लोग बेबस और लाचार उन लोगों के लिए आगरा से खेरिया मोड़ रहने वाले कुछ आम नागरिक सामने आए हैं ।

लोगों ने खाना बनाकर भूखे प्यासे बेघर लोगों के लिए उनके क्षेत्र जैसे आगरा कैंट सुलतानपुरा तरफ जाकर खानो के पैकेट बांटे और आम नागरिकों से उन लोगों की सहायता में योगदान देने की अपील की जिससे कोई भी नागरिक भूखा ना सोए ।