Breaking News
फुटपाथ पर रहने वाले लोगों की मदद के लिए आम नागरिक आए सामने
संवाददाता प्रताप सिंह आजाद
आगरा कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉक डाउन है जिसके कारण सभी आम नागरिक अपने खाने पीने की व्यवस्था में लगे हु है जहां एक तरफ कुछ ऐसे लोग हैं जो फुटपाथ पर रहते व सोते हैं वे लोग बेबस और लाचार उन लोगों के लिए आगरा से खेरिया मोड़ रहने वाले कुछ आम नागरिक सामने आए हैं ।
लोगों ने खाना बनाकर भूखे प्यासे बेघर लोगों के लिए उनके क्षेत्र जैसे आगरा कैंट सुलतानपुरा तरफ जाकर खानो के पैकेट बांटे और आम नागरिकों से उन लोगों की सहायता में योगदान देने की अपील की जिससे कोई भी नागरिक भूखा ना सोए ।