Breaking Newsबिहार

Bihar News–तीन राजस्व कर्मचारी को निलंबित किया गया है

संवाददाता–राजेन्द्र कुमार

वैशाली/हाजीपुर। एवं चार तत्कालीन अंचल अधिकारियों के विरुद्ध आरोप पत्र गठित कर विभागीय कार्रवाई के लिए राजस्व विभाग को भेजा गया है।Bihar News--Three revenue employees have been suspended

जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा राजस्व कर्मचारी श्री अरुण कुमार पासवान,श्री पुरुषोत्तम कुमार एवं श्री गर्भू दास को अभिलेखों में बरती गई अनियमितता एवं अवैध जमाबंदी कायम करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
इन तीनो के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय पटना में चल रहे वाद में पारित आदेश तथा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है। श्री अरुण कुमार पासवान, राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय वैशाली एवं प्रतिनियुक्त अंचल कार्यालय हाजीपुर, श्री पुरुषोत्तम कुमार तत्कालीन राजस्व कर्मचारी अंचल कार्यालय हाजीपुर, वर्तमान में अंचल कार्यालय सहदेई बुजुर्ग में पदस्थापित थे एवं श्री गुरु दास राजस्व कर्मचारी सह तत्कालीन प्रभारी अंचल निरीक्षक अंचल कार्यालय हाजीपुर को निलंबित करते हुए इन सभी का मुख्यालय जिला राजस्व भूमि सुधार प्रशाखा हाजीपुर में निर्धारित किया गया है।निलम्बन अवधि में बिहार सरकारी सेवक नियमावली- 2005 के नियम 10 के अंतर्गत इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता देय रखा गया है।इन तीनो के मामले में अंचलाधिकारी हाजीपुर को आरोप पत्र गठित कर अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर के माध्यम से अविलंब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।Bihar News--Three revenue employees have been suspended

जिलाधिकारी के द्वारा हाजीपुर के तत्कालीन चारअंचलाधिकारियोंके विरुद्ध आरोप गठित कर प्रपत्र (क)में विभागीय कार्रवाई के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार पटना को भेजा गया है।इन अंचलाधिकारी में अंजय कुमार राय दिनेश कुमार,कृष्ण कुमार सिंह एवं मुकुल कुमार झा शामिल हैं

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स