संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।लालगंज-कुशदेय गांव स्थित माँ भगवती पूर्वी कुशदेय पर अड़तालीस घःटे का अष्टयाम यज्ञ को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकला।इसको लेकर151महिला पुरूष श्रद्धालु यज्ञ स्थल से कुशदेय पूर्वी टोला, मानपुर होते हूए नारायणी नदी के बंसता जहानाबाद घाट पहुंचे और पावन जल मे स्नान, पूजा कर आचार्य द्बारा मंत्रोच्चार के साथ संकल्प कर कलश मे जल उठाया और घोड़े,गाजे बाजे के साथ उसी रास्ते से यज्ञ स्थल पहुंचे।जहाँ कलश को स्थापित करने के बाद पूजा अर्चना शुरू किया गया।इस संबंध मे नवल बाबा ने बताया कि आचार्य पंकज तिवारी के द्बारा संकल्प कराया गया है।जिसके बाद सोमवार से अड़तालीस घंटे का अष्टयाम यज्ञ शुरु होगा।
