Breaking Newsबिहार

Bihar News-हर घर तिरंगा अभियान को लेकर निकाली रैली 

संवाददाता –राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।

स्वतंत्रता दिवस के पहले देश भर में चलाए जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली के साथ कर साइकिल दिल्ली का आयोजन आज किया गया। हाजीपुर समाहरणालय से निकाली गई साइकिल रैली को जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने रवाना किया।

Bihar News-Rally taken out for tricolor campaign in every house
उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा यात्रा निकालने का उद्देश्य जन जन तक देश प्रेम की भावना और राष्ट्र गौरव बढ़ाने के लिए आमजन को संदेश देना है।उन्होंने उपस्थित लोगों को तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया।रैली के दौरान मौजूद स्कूली विद्यार्थी हाथोंमें राष्ट्रीय ध्वज लिए दिखाई दिए। जिला स्थित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने रैली में बढ़-चढ कर हिस्सा लिया।Bihar News-Rally taken out for tricolor campaign in every house

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एडीएम (आपदा), एसडीएम, हाजीपुर, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी एवं जिला के कई पदाधिकारी
मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: