Breaking Newsबिहार

Bihar News- मीरपुर पतार पंचायत के कर्णपुरा हाई स्कूल के बगल में नवनिर्मित शिव मंदिर में बाबा भोले की शिवलिंग स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा किया गया

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /राजापाकर । उपरांत कल मंगलवार को 12:05 बजे से शुरू हुआ 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ आज बुधवार को दिन के 12:05 बजे 24 घंटे उपरांत समाप्त हुआ . ज्ञात हो की नवनिर्मित शिव मंदिर निर्माण उपरांत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 1 फरवरी से शुरू हुआ है।

Bihar News-Rajapakar-- Shivling installation and Pran Pratishtha of Baba Bhole was done in the newly built Shiva temple next to Karnapura High School of Mirpur Patar Panchayat.

जो आज बुधवार 5 फरवरी को यज्ञ समाप्ति उपरांत समापन हुआ. यह कार्यक्रम संपूर्ण ग्राम वासियों के सहयोग से हो रहा है .भक्तिमय गानों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है. डुमरी ग्राम के निवासी प्रसिद्ध व्यास मनमोहन सहनी के कीर्तन मंडली द्वारा 24 घंटे का अष्टयाम यज्ञ हरे राम हरे कृष्णा गौरी शंकर सीता राम धुन के साथ किया गया. वहीं आज रात्रि में समस्तीपुर के प्रसिद्ध व्यास पुतुल प्रिया के द्वारा विवाह कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया है. वहीं पांच दिवसीय कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखी गई.।

Bihar News-Rajapakar-- Shivling installation and Pran Pratishtha of Baba Bhole was done in the newly built Shiva temple next to Karnapura High School of Mirpur Patar Panchayat.

विभिन्न मिठाइयां एवं सौंदर्य प्रसाधनों की दुकानें सजी थी. यज्ञ के व्यवस्थापकों में धीरेंद्र कुमार मिश्रा, क्षितिज कुमार मिश्रा, अंगद कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश मिश्रा ,शिवदत्त पासवान, विश्वनाथ पासवान, अरविंद मिश्रा आदि शामिल है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स