Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News प्रधानमंत्री ने चंपारण में किया 12800 करोड रुपए की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

महात्मा गांधी की कर्मभूमि मां सीता की अध्यात्म भूमि एवं लव कुश की जन्मस्थली चंपारण की इस पवित्र भूमि पर हम सब के प्रणाम करतानी यह वो भूमि है जो आजादी के पहली लड़ाई में नई चेतना देने का काम किया है इस भूमि ने मोहन दास करमचंद गांधी को महात्मा गांधी बना दिया नया विकसित भारत के संकल्प के लिए पश्चिम चंपारण के बेतिया से बड़ा स्थान कोई हो ही नहीं सकता उक्त बातें बेतिया के हवाई अड्डा स्थित एकमाती जनसभा को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही उन्होंने कहा कि बिहार वह धरती है जो सदियों तक देश का नेतृत्व किया है भारत के विकास के लिए बिहार का होना बहुत जरूरी है आजादी के बाद बिहार में चिंता का विषय पलायन रहा है एक ही परिवार यहां फलता फूलता रहा है बिहार में जंगल राज लाने वाला एक ही परिवार है जो सबसे बड़ा गुनहगार है बिहार में डबल इंजन की सरकार का प्रयास यहां के लोगों रोजगार दिलाना है उन्होंने कहा कि आज 12800 करोड रुपए की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है जिसका लाभ बिहार के नागरिकों को मिलेगा इससे बिहार के कल कारखाने और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा आज जो देश का विकास हुआ है उसे मोदी ने नहीं बल्कि भारत की जनता ने की है मोदी की गारंटी पूरा करने की गारंटी है भारत को विकसित भारत एवं विश्व गुरु बनाना चाहते हैं तो इस बार लोकसभा चुनाव में 400 से पर करें देश को लूटने का अधिकार किसी को नहीं दिया जाएगा ।

Bihar News Prime Minister inaugurated and laid the foundation stone of schemes worth Rs 12800 crore in Champaran.भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के सपना को पूरा करना है तो इस 400 के लक्ष्य को पर करना ही होगा आज हर परिवार को गुप्त राशन हुआ इलाज की गारंटी एनडीए सरकार का संकल्प है प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में अनाज का भंडार करने का हमारा एक बहुत बड़ा लक्ष्य है इसके लिए हजारों गोदाम बनाए जाएंगे आज भारत अपनी संस्कृति का सम्मान कर रहा है इससे भी लोगों को तकलीफ है सभा से पूर्व प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का डिजिटल उद्घाटन एवं शिलान्यास किया सभा की अध्यक्षता पश्चिम चंपारण के सांसद एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल कर रहे थे।

Bihar News Prime Minister inaugurated and laid the foundation stone of schemes worth Rs 12800 crore in Champaran.

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अलंकार प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं विजय कुमार सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद राय पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र दुबे बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार भजन गायिका अनुराधा पौडवाल के अलावे पश्चिमी एवं पूर्वी चंपारण के सभी सांसद व विधायक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: