Breaking Newsबिहार

Bihar News-लोकसभा आम चुनाव 2024 के क्रम में दिनांक 12 अप्रैल 2024 से कलक्ट्रेट में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन अररिया द्वारा आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है

संवादादाता राजेंद्र कुमार 

अररिया ।

समाहरणालय परिसर में बैरिकेडिंग लगाने का काम शुरू हो गया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया द्वारा बताया गया मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नामांकन के क्रम में आने वाले प्रत्याशी का RO के वैश्य कक्ष में पहुँचने का रूट चार्ट एवं विधि व्यवस्था के दृष्टि-कोण से चिन्हित किये गए Sensitive point पर ड्रॉप गेट एवं पुलिस बल की तैनाती से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराया कराया गया।

Bihar News- In the sequence of Lok Sabha General Elections 2024, the nomination process will start in the Collectorate from 12th April 2024. The District Administration Araria has started the necessary preparations for the nomination process.
प्रत्याशी समाहरणालय अररिया अनुमंडल पदाधिकारी के ऑफिस के सटे प्रवेश द्वार से समाहरणालय में प्रवेश करेंगे। प्रत्याशी के साथ अन्य पाँच अभिकर्ता आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्याशी के सहायता हेतु निर्वाचन विभाग के सामने Help Desk भी तैयार किया गया है।

Bihar News- In the sequence of Lok Sabha General Elections 2024, the nomination process will start in the Collectorate from 12th April 2024. The District Administration Araria has started the necessary preparations for the nomination process.
विधि व्यवस्था के दृष्टि कोण से अनमंडल पदाधिकारी का आवास, नगर थाना, ऑफीसर कॉलोनी, समाहरणालय अररिया के सभी प्रवेश द्वार पर ड्रॉप गेट लगाए गये हैं।
प्रत्याशी अपने साथ अधिकतम 03 वाहन के साथ आ सकते हैं, जो प्रवेश द्वार तक आऐंगें एवं Jail Campus में पार्किंग करेंगें। इस हेतु एक नक्शा/रूट चार्ट भी तैयार किया गया।
वहीं उन्होंने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने को लेकर सिकटी प्रखंड के नेपाल बॉर्डर से सेट संवेदनशील बूथों वाले इलाकों में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी सिकटी एवं थानाध्यक्ष सिकटी द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: