Breaking Newsबिहार
Bihar News-आज रविवार दिनांक 07.4.2024 को पूर्वाह्न 11बजे महा स्वीप दिवस अभियान के अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी , बिहार, श्री आनंद शर्मा सर BICA, हाजीपुर में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई

संवाददाता -राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर । वैशाली जिला के आंगनबाड़ी केंद्रों
की सेविका, सहायिकाओं के साथ वार्ता करेंगे।
इस अवसर पर जिले में मतदाता जागरूकता कम्पेन के तहत की गई विभिन्न एक्टिविटीज को पावर प्वाइंट प्रेस्टेशन के माध्यम से दिखाया जाएगा।कुछ स्वीप एक्टिविटीज भी होंगे।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ सभी BDO, सभी CO, सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी , सभी ARO, जिले के सभी वरीय पदाधिकारी BICA में मौजूद रहेंगे।इस तरह यह एक बड़ा आयोजन है।
मीडिया बंधुओं से निवेदन है कि आज 11 बजे कवरेज के लिए BICA, हाजीपुर में पहुंचने का कष्ट करें।
धन्यवाद।