Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News भाजपा के बागी नेता दीपक यादव ने थाना आरजेडी का हाथ

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

राजद द्वारा आयोजित मिलन समारोह में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के समक्ष भाजपा के बागी नेता एवं बगहा चीनी मिल के मालिक दीपक यादव ने विधिवत आरजेडी का दामन थाम लिया इसके साथ ही मिलन समारोह में तेजस्वी यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी के रूप में आरजेडी से दीपक यादव की नाम की घोषणा कर डाली लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी के बीच कुछ दिन पूर्व ही बगहा में बीजेपी के बागी नेता दीपक यादव ने अपनी पार्टी से इस्तीफा देकर आरजेडी का दामन थामने का फैसला लिया था। दीपक पिछले काफी समय से बीजेपी से नाराज चल रहे थे। इसके बाद अब दीपक यादव को राजद ने अपना उम्मीदवार बनाया है।दीपक यादव वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी होंगे।Bihar News BJP's rebel leader Deepak Yadav joined hands with RJD

दरअसल, बगहा में रविवार एक जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से दीपक यादव हमारे कैंडिडेट होंगे। आपलोग इन्हें अपना समर्थन देने का काम करें। इस बार हमलोग सभी 40 की 40 सीटों पर चुनाव में बहुमत हासिल करेंगे। इस बार देश के अंदर तानाशाही सरकार चल रही है।
बिहार के 01 वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र से दीपक यादव महागठबंधन के RJD से चुनाव लड़ेंगे।Bihar News BJP's rebel leader Deepak Yadav joined hands with RJD

दीपक यादव का दावा है कि तेजस्वी यादव चम्पारण की इस धरती से आरजेडी के नए वर्जन की शुरुआत करेंगे।जिसमें सबको साथ लेकर जनता की बदौलत नैया पार करेंगे। वाल्मीकि नगर सीट पर पिछले 35 वर्षों से एनडीए का कब्जा रहा है और इस सीट पर लगातार उप विजेता के तौर पर कांग्रेस रही है।पहली बार आरजेडी इस सीट पर अपना प्रत्याशी उतार रहा है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: