Bihar News पूर्वी चंपारण जिला के पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पति ने धारदार हथियार से पत्नी सहित तीन बेटियो का हत्या कर हुआ फरार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया
पूर्वी चंपारण जिला के क्षेत्र अन्तर्गत पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में गुरुवार देर रात पति ने पत्नी और तीन बेटियों की गला काट कर हत्या कर दिया। हत्या के बाद आरोपित पति इद्दु मियां फरार हो गया। इस घटना से पूरे अनुमंडल क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सुबह पड़ोसियों ने वारदात की सूचना अरेराज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार को दिया। सुचना पर डीएसपी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस हत्या कांड की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि पति का किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हुआ था। इससे आग बबूला इद्दु ने सो रही पत्नी आफरीन खातून, पुत्री अबरुन खातून, शबरुन खातून व सहजादी खातून का धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या दी। बच्चियों की उम्र 10 से 15 साल के बीच बताई जा रही है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि एफएसल व श्वान दस्ता के साथ पुलिस जांच में जुटी है। आरोपित पति की तलाश में छापेमारी की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार पति ईदू मियां हाल ही में जेल से छुटकारा आया था। वह पूर्व में अपनी एक पुत्री की हत्या रेल से धकेल कर चुका है।