Breaking Newsबिहार

Bihar News : विहार सरकार द्बारा छात्र -छात्राओं हेतू विभिन्न काल्याणकारी योजनाओं के संबंध मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर। बरांटी ओपी क्षेत्र अंतर्गत जौहरी थम्मन उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूआ बहुआरा हाजीपुर वैशाली। आज जौहरी थम्मन हाई स्कूल मे शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।Bihar News: Education dialogue program regarding various welfare schemes for students by Bihar government.

इस कार्यक्रम मे जितने भी छात्र -छात्रछात्राओं पढते है उनके अविभावकों को शिक्षा संवाद कार्यक्रम मे आने का निमंत्रण था।सभी छात्र -छात्रछात्राओं के माता एवं पिता इस शिक्षा संवाद कार्यक्रम मे भाग लिया।सरकार के द्बारा कार्यक्रम का उदेश्य था कि बच्चे सब सही टाईम पर विद्दालय मे आकर शिक्षा का लाभ उठाये।और प्रतिदिन विद्दालय आना होगा।तभी सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा ।विद्दालय के प्रधानाध्यापक बच्चे के अविभावकों से अपील किया कि अपने बच्चों को प्रतिदिन विद्दालय भेजे।घर पर नही रखे।अगर आपके बच्चे स्कूल नही आएंगे तो सरकार के द्बारा जो कल्याणकारी योजनाओं का लाभ नही मिलेगे जैसे पोषाक,साईकिल ये सभी चीजे का पैसा नही मिलेगा।Bihar News: Education dialogue program regarding various welfare schemes for students by Bihar government.

प्रधानाध्यापक के द्बारा सारी चीजे पर चर्चा किया गया।स्कूल के प्रधान लिपिक तेजनारायण राय ने कहा कि बच्चे लोग के अभिभावक हमे सोते समय फोन करके कहते है कि मेरे बच्चों सब का पोषाक एवं साईकिल का पैसा अभी तक खाते मे नही पहुंच पाया है।उन्होंने अविभावकों से कहते है कि आपके बच्चों का हाजरी कम है।बच्चे स्कूल प्रतिदिन स्कूल नही आया करता है।बहुत बच्चे का आरोप यह भी है कि मै जब से विद्दालय मे एडमिशन कराया हूं तब से मुझे सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से कोई लाभ नही मिला है।मै पुछने जाता हूं तो गाली गलौज करके भगा दिया जाता है।सूत्रों के अनुसार जब बच्चों से पुछा गया कि तुम्हे पोषाक,साईकिल का पैसा मिला है या नही।तो बच्चों ने जबाव दिया कि सरजी मै जबसे जौहरी थम्मन हाईस्कूल मे एडमिशन लिया हूं तब से मुझे कुछ नही मिला है।अब यह मामला जांच का विषय है।मै नही कहता हूं यह विद्यार्थीओ का आरोप है।यह आरोप कितना सही है कितना झुठा है।यह जांच का विषय है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स