Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News : DYFI पश्चिम चंपारण जिला कमेटी की बैठक

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

भारत की जनवादी नौजवान सभा(D Y F I) पश्चिम चम्पारण जिला कमिटी की बैठक म॰ सहीम की अध्यक्षता में हनुमत नगर स्थित सुशील श्रीवास्तव के घर पर सम्पन्न हुई।Bihar News : DYFI West Champaran District Committee meeting

बैठक में जिला मंत्री संजीव राव ने सदस्यता एवं आंदोलन पर विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा,राव ने कहा कि पटना के अंदर इस कंपकंपाती ठंड में हमारे छात्र, नौजवान साथी धरना पर बैठे हुए हैं बिहार की डबल इंजन की सरकार पिछले दिनों शांति पूर्वक चल रहे धरना पर अपने प्रशासन के द्वारा ठंडे पानी की बौछार तथा लाठियों से बर्बरता पूर्वक प्रहार करया, जिससे दर्जनों छात्र जख्मी हो गए तथा उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाया गया।Bihar News : DYFI West Champaran District Committee meeting

प॰ चम्पारण डी वाई एफ आई इसकी तीब्र भर्त्सना करती है तथा प॰ चम्पारण में चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करती है।बैठक में निम्नलिखित फैसले लिया गया (1) सदस्यता नवीकरण की समय-सीमा दस दिन की होगी।अधकट्टी सहीत 15 जनवरी 25को रसीद जमा कर देना है।(2) बीपीएससी परीक्षा में प्रश्न लिक के खिलाफ 6 जनवरी 25 को 2 बजे दिन में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन (3) 9 जनवरी 25 को धरना प्रदर्शन या प्रतिरोध मार्च किया जाएगा।(4) शहीद-ए-आजम भगत सिंह शहादत दिवस के मौके पर जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व उपाध्यक्ष नीरज बरनवाल तथा पूर्व संयोजक शंकर कुमार राव ने सदस्यता और आंदोलन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Bihar News : DYFI West Champaran District Committee meeting
बैठक में सहीम,संजीव राव,म. हनीफ अंसारी,नेयाजूल, संतोष राम,राजन पाण्डेय,दीपक कुमार.सुशील श्रीवास्तव,मुकेश कुमार, राजकुमार राम तथा पूर्व उपाध्यक्ष नीरज बरनवाल, शंकर कुमार राव उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स