Breaking Newsबिहार

Bihar News-बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा कल वैशाली जिला के 21 केन्द्रों पर 

संवाददाता-राजेन्द्र कुमार

वैशाली /हाजीपुर।
कदाचार करते पकड़े जाने पर 5 वर्ष तक के लिए तथा परीक्षा से संबंधित भ्रामक खबर फैलाने पर 3 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा

प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी का हुआ ब्रीफिंग।

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 70 वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को जिला के 21 केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी कर ली गई है।

सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जोनल दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर दी गई है। इसके लिए आज जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है।Bihar News-BSSc preliminary examination tomorrow at 21 centers in Vaishali district

आज समाहरणालय सभा कक्ष में प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस पदाधिकारी की ब्रीफिंग हुई।

प्रभारी जिला पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन स्वच्छ, कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए कृत संकल्पित है।
कदाचार करते पाए जाने पर कड़ी सजा मिलेगी तथा 5 वर्ष के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

अपर समाहर्ता (आपदा) श्री अरुण कुमार सिंह ने कहा कि परीक्षार्थी को एग्जाम हॉल में सिर्फ एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और बॉल पेन लेकर जाना है। इसके अलावा परीक्षा कक्षा में कुछ भी लेकर प्रवेश नहीं करना है।किसी भी तरह की घड़ी, कैलकुलेटर, मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा परिसर में सख्त वर्जित है। सभी केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी लगाया गया है। सघन जांच के बाद ही प्रवेश मिलेगा। बीएसएससी प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से अपराह्न 2 बजे तक चलेगी। 11 बजे के बाद परीक्षा का कक्षा में प्रवेश बंद हो जाएगा।परीक्षा केन्द्रों और उसके आसपास धारा 144 लागू रहेगा।Bihar News-BSSc preliminary examination tomorrow at 21 centers in Vaishali district

इस अवसर पर जिला समाहरणालय में एक जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसका वरीय प्रभारी श्रीमती राखी केसरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है।
कंट्रोल रूम का नंबर है 06224 -260 220 ब्रीफिंग में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीआरओ, निदेशक,डीआरडीए सहित प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स