Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar news बाल्मीकिनगर एस एस बी एवं A P F नेपाल ने संयुक्त ऑपरेशन में बचाई 69 श्रद्धालुओं की जान

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया 

11 अगस्त 2024 को समय लगभग 1720 बजे 69 श्रद्धालु जो भारत से वाल्मीकि आश्रम (नेपाल) दर्शन करने आए थे दर्शन करने के उपरांत जब श्रद्धालु वापस आ रहे तो अचानक तमसा नदी में तेज बहाव के साथ पानी का स्तर में वृद्धि हो गया जिससे कुछ श्रद्धालु नदी में फस गए और चीख पुकार करने लगे इस पर एफ समवाए के समवाय प्रभारी को और APF नेपाल के पोस्ट कमांडर को सूचना मिली इस पर दोनो प्रभारियों तत्परता दिखाते हुए अपने – अपने कर्मियों के साथ नदी के पास पहुंचे अदम साहस का परिचय दिखाते हुए मानव श्रृंखला बना कर तथा उपस्थित संसाधन का उपयोग करते हुए कुल 69 श्रधालुओं को जिसमे (पुरुष – 31, महिला – 29, बच्चें – 09) सकुशल तमसा नदी से बाहर निकाला गया इसके उपरांत सभी श्रद्धालु अपने-
अपने गंतव्य को प्रस्थान किए और सभी श्रद्धालुओं ने 21वीं वाहिनी एफ समवाय स. सी. ब. के कार्मिको व APF नेपाल के कार्मिकों को धन्यवाद दिया और सराहना प्रकट की ।Bihar news Balmikinagar SSB and A p F Nepal saved the lives of 69 devotees in a joint operation

 

श्रद्धालुओं का विवरण इस प्रकार है
1. नीरज गुप्ता के साथ 06 श्रद्धालु गोपालगंज बिहार
2. घुघली महतो के साथ 40 श्रद्धालु सहोदरा नरकटियागंज
3. संदीप कुमार के साथ 4 श्रद्धालु महराजगंज उत्तर प्रदेश
4. संजीव कुमार के साथ 16 श्रद्धालु मोतिहारी से
* 21वी वाहिनी शस्त्र सीमा बल के ‘एफ’ समवाय के सदस्यों के नाम निम्नलिखित हैं ।
* निरीक्षक/सामान्य- Ksh. Chandaramani Meitei
* सा उप निरीक्षक/सा – प्रणव सोनवाल
* सा उप निरीक्षक/संचार – मनोज कुमार
* मु आ/सा – गौतम कुमार मंडल व अन्य 13 कार्मिक
* सा उप निरीक्षक – कुंजन चौधरी व अन्य 04 कार्मिक(APF Nepal)Bihar news Balmikinagar SSB and A p F Nepal saved the lives of 69 devotees in a joint operation

 

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: