Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News चारों दुष्कर्म 3 घंटे में हुए गिरफ्तार

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

26 नवंबर को मनुआपुल थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती के साथ हुई दुष्कर्म के चारों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Bihar News All four rapists were arrested within 3 hours

कुछ जानकारी देते हुए एसडीपीओ- 1 विवेक दीप ने बताया कि गिरफ्तार दुष्कर्मियों में काली बाग थाना क्षेत्र के छावनी निवासी इरशाद कुरैशी 22 वर्ष पिता मुबारक कुरैशी, शहजाद 26 वर्ष पिता शेख इमाम, बैदुल खान 28 वर्ष पिता फैयाज खान एवं फरहान उर्फ फरान आलम 20 वर्ष पिता अफरोज आलम शामिल हैं।

Bihar News All four rapists were arrested within 3 hours एसडीपीओ ने बताया कि युवती अपने दो बॉयफ्रेंड से मिलने गई थी और बातचीत कर रही थी। तभी उक्त चारों आरोपी आए और दोनों युवकों के साथ मारपीट कर अलग कर दिए तथा युवती के साथ बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: