Bihar News-अज्ञात वाहन के ठोकर लगने युवक की गई जान
संवाददाता –राजेन्द्र कुमार
वैशाली /हाजीपुर।चकललुआ/बरांटी थाना अंतर्गत चकललुआ गांव समीप एक 40 वर्षीय युवको को अज्ञात वाहन ने कुचलते हूए फरार है गया।यह घटना आज अहले सुबह लगभग 5:30 बजे की है।
प्रियदर्शी लोगो का कहना है कि किसी ने नहीं देखा कि कौन गाड़ी वाले ने ठोकर मारा है।सुबह मे हमलोग देखा कि एक युवक सड़क पर गिरा हूआ है और उसके सर मे हेलमेट है और सर से काफी खून बह रहा है।किसी व्यक्ति ने स्थानीय थाना बरांटी को सूचना दिया।बरांटी थाना तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।परन्तु युवक मरा हूआ था।पुलिस ने मृतक के घर का पता किया तो पता चला कि मृतक रसलपुर बखरी थाना राजापाकर का रहने वाला बताया गया है।मृतक का नाम धमेन्द्र कुमार पिता,लक्षमी सिह है।सूत्रों से पता चला कि मृतक धमेन्द्र कुमार अपने घर से डियूटी करने जा ही रहा था कि रास्ते मे उसके साथ ऐसी दर्दनाक मौत हो गया।क्या वह जानता कि आज मै दूनिया छोर कर सदा के लिए चले जाएगे।धमेन्द्र आज जानता कि मै मर जाऊगा तो जाता ही नही ।
बरांटी थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन नही पहुंचे थे।