Breaking Newsबिहार: बेतिया

Bihar News शवों की पहचान हेतु₹25000 का इनाम घोषित-बेतिया पुलिस

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया

25 दिसंबर को मझौलिया पुलिस ने गढ़वा ग्राम के पास उत्तर सिकरहना नदी के किनारे एक 25 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बराबर किया है।Bihar News A reward of ₹25000 has been declared for the identification of the bodies- Bettiah Police

इसके एक दिन पूर्व 26 दिसंबर को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के दुबौलिया ग्राम के पास सड़क के किनारे साड़ी में लिपटा हुआ एक अज्ञात बच्ची का शव भी पुलिस में बरामद किया है। दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकती है। महिला और बच्ची के शव की पहचान के संबंध में बेतिया पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर₹25000 का इनाम घोषित किया है।

Bihar News A reward of ₹25000 has been declared for the identification of the bodies- Bettiah Police

बेतिया पुलिस ने बरामद शवों के उद्वेदन के मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स