Breaking Newsबिहार

Bihar News एक मोबाइल झपट्टामार चोरी की चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त

संवाददाता मोहन सिंह बेतिया।

नगर पुलिस ने मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे एक युवक को धर दबोचा है। पुलिस ने उसके पास से चोरी की चार मोबाइल एवं एक उजले रंग का अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया है ।

Bihar News एक मोबाइल झपट्टामार चोरी की चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ विवेक दीप में बताया कि नगर पुलिस को बुधवार की शाम सूचना मिली कि मोटरसाइकिल सवार दो युवक मोबाइल झपट्टा मारकर भाग रहे हैं। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना के दरोगा ऋतुराज जायसवाल के नेतृत्व में पैंथर मोबाइल को भेजा गया। पुलिस द्वारा मोबाइल छीनकर भाग रहे एक युवक को सुप्रिया सिनेमा रोड में भी-2 माल के पास पकड़ लिया गया ।जबकि दूसरा युवक भागने में सफल रहा। गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने चोरी की चार मोबाइल एवं एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर BR22F3954 को बरामद किया है। गिरफ्तार युवक नगर के बसवरिया पीपल चौक निवासी स्वर्गीय रमेश ठाकुर का पुत्र दीपेंद्र कुमार 25 वर्ष बताया गया है ।उन्होंने बताया कि इस संबंध में नगर थाने में एक मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया ।गिरफ्तार युवक पर नगर थाना में तीन मामले पूर्व से दर्ज हैं ।

Bihar News एक मोबाइल झपट्टामार चोरी की चार मोबाइल के साथ गिरफ्तार, मोटरसाइकिल जप्त

छापामारी दाल में प्रशिक्षित दरोगा अनुज कुमार ओझा एवं रोशन कुमार के अलावे सशस्त्र बल के सिपाही शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: