संवाददाता-राजेन्द्र कुमार
हाजीपुर वैशाली।बिदुपुर-हाजीपुर से बाइक से बिदुपुर के मथुरा गांव लौट रहे युवक की बाइक अचानक बिजली के खंभे से टकरा गयी जिससे बाइक पर बैठे तीन युवक मे एक कि घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक विक्रम कुमार बिदुपुर थाने के मथुरा गांव के राजकुमार साह का पुत्र बताया गया है।घटना उस वक्त घटी जब गुरूवार की देर रात हाजीपुर पतालेश्वर मंदिर से भोज का खाना बनाकर ट्रिपल होकर बाइक से लौट रहे रसोइया को पैथर पुलिस से पीछा किये जाने और डंडा मारे जाने के कारण बिजली के खंभे से टकराकर दुघर्टना ग्रस्त हो गया।जिसमे बाइक सवार एक युवक विक्रम कि मौत हो गई।जबकि दो घायल हो गये।घटना के उपरांत पोस्टमार्टम के बाद परिजन शुक्रवार की सुबह शव को मथुरा हाई स्कूल के पास सड़क पर रखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाजीपुर महनार मार्ग
को लगभग तीन घण्टे तक जाम किया।पुलिस और गण्य मान्य लोगो के समझाने बुझाने के बाद जाम हटा दिया गया तब जाकर आवागमन चालु हूआ।
मिली जानकारी के अनूसार मथुरा गांव के विक्रम कुमार एवं गांव के धर्मवीर कुमार पिता सत्यनारायण साह और बिदुपुर के बिरजु महत़ो का बेटा पतालेश्वर मंदिर हाजीपुर से भोज का खाना बनाकर घर लौट रहे थे।जढुआ से डियुटी पर तैनात पैथर पुलिस उसका पीछा किया कंचनपुर के पास पैथर पुलिस द्बारा पकड़ मे न आने के किरण उस पर डंडा चलाया जिससे अनबैलेंस होकर पोल से टकराया और तीनो घायल हो ग
्ए।पैथर पुलिस वहां से वापस लोट गयी और तीनो सड़क पर फरे थे।घायलो के बारे मे सूचना पाकर घायलों को बिदुपुर अस्पताल मे भर्ती कराया जहां विक्रम को डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया।धर्मवीर और सुकेश को प्राथमिक चिकित्सा के बाद सदर अस्पताल ले जाया गया।जहां से सुकेश को पीएमसीएच रेफर किया गया।सुकेश की हालत चिताजनक बताई गयी है।इधर शव पोस्टमार्टम के बाद आने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मथुरा हाईस्कूल महनार मार्ग को जाम कर दिया।पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहे थे।मृतक के पिता ने कहा कि पैथर पुलिस के द्बारा डंडे से पिटाई के कारण वह अनबैलेंस हो गया जिसके कारण मौत हूई है।दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ कारवाई होनी चाहिए।जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय पीएस आई जय प्रकाश, एएसआई रविन्द्र कुमार, शैलेंद्र कुमार अन्य पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे समझा बुझाकर तथा पैथर पुलिस के खिलाफ आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।
उजर गयी खुशबू की दुनिया
विक्रम की मौत ने दो साल पहले ब्याही उसकी पत्नी कु दूनियां उजड़ गयी।पहाड़ सा जीवन और आंख के सामने अंधेरा छा गया।मौके पर बताया गया कि विक्रम खुशबू से बेपनाह प्यार करता था और दो साल पहले उसनें प्रेम विवाह किया था।खुशबू छाती पिट पिट कर रो रही थी विक्रम के पिता राज कुमार साह,भाई विशाल और माँ फुट फुट कर रो रहे थे।