संवाददाता मनोज प्रभु बिदर : चंडेशावर गांव कमालनगर तहसील बिदर जनपद में आज क्रांति ज्योति महिलाओं की जननी भारत की पहली शिक्षिका सावित्री बाई फूले की आज 3 जनवरी को अंब्रपली महिला मण्डल चंडेशवार गांव के माध्यम से बड़े धूम धाम से जयंती मनाई गई।
इसमें गांव के वरिष्ठ नागरिक और सभी गाव के नए चुने हुए पंचायत उपस्थित थे । जयंती समारोह में उपस्थित सदस्यों में मारुति पाटिल, वीरेश लोहारे, संतोष पाटिल,सिद्रम् बिरादर और उमा पाटिल और समाज के नागरिक भीमराव गायकवाड, मणोज प्रभू, अभिमन्यु भोसले, संतोष भोसले, सतीश भोसले, किरण वाले थे ।
सभी सदसयों का स्वागत किया और फूलों के हार और शाल का उपहार देकर आगे भविष्य में ज्योति ज्योति जलाने के लिए प्रेरित किया। इसमें भीमराव गायकवाड ने जयंती में उपस्थित सभी सदस्य का स्वागत किया और मनोज प्रभु ने आभार प्रकट किया । जनाबाई गर्जाप्पा वाले अपने ओजस्वी भाषण के माध्यम से उपस्थित जनों के लिए मार्गदर्शन का कार्य किया।