बीदर कर्नाटक न्यूज: ग्राम पंचायत चुनाव रिजल्ट डिक्लेयर
मनोज प्रभु : बिदार जनपथ के कमलनगर तहसील के डिग्गी ग्राम पंचायत के चंदेशावर ग्राम के संतोष पाटिल के ग्राम विकास आघाड़ी के पैनल का आज भारी मात्रा के अंतर रखते हुए , सामने वाले सभी अभिवृति को चपेट कर आज आज 5 में से 4 कैंडियट जीत हासिल की है उसमें संतोष पाटिल के पैनल के कैंडियट इस तरह हैै। मारूति बालाजी पाटिल, 662 लेके अपनी जीत हासिल की है और ज्योति संतोष पाटिल इन्हे 632 लेके अपनी जीत हासिल की है और वीर भरेशेवर कल्लाप्पा लोहरे ने भी अपनी जीत 651 लेकर हासिल की है। इसी कारण आज ग्राम के लोंगों में खुशी का माहौल देखने को मिला है ।
सामने वाले कैंडियट को 350 के अंदर ही खुश रहना पड़ा और पूरा ग्राम के सभी चौराहे पर पटाके के आवाज़ से सभी गांव खुशी से नाचते गाते जुलूस निकाला गया बैंड बाज्या के साथ जीते सदस्य घरों में जाने लगे।