संवाददाता रवीन्द्र नाथ गुप्ता : आजमगढ़ के मुबारकपुर कस्बा के सब्जी मंडी में स्थित एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में रविवार को लगी भीषण आग से दुकान जलकर पूरी तरह खाक हो गई और उसकी चपेट में आकर दो अन्य दुकान भी जल गई।
इस अग्निकांड में पंद्रह लाख से ज्यादा का नुकसान हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पड़ोसी दुकानदारों के सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर घंटों अफरातफरी की स्थिति बनी रही। विवरण के मुताबिक सब्जी मंडी अशरफिया मार्केट के सामने अजीज अख्तर पुत्र शकील अख्तर, निवासी मोहल्ला पुरानीबस्ती की दो कपड़े की दुकान, नूरपुर बुतात निवासी गुलाब चंद पुत्र विजय चंद की गिफ्ट आइटम व चाय ब्रेड की दुकान थी। रविवार की सुबह लगभग 6 बजे अज्ञात कारणों से अजीज अख्तर की गारमेंट्स की दुकान में आग लग गई और आग ने जल्दी ही भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते बगल की अन्य दो दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी अपने सिपाहियों के साथ व विद्युत विभाग, नगर पालिका और फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकानें पूरी तरह जल चुकीं थी। इसमें अजीज अख्तर का लगभग दस लाख और गुलाब चंद का करीब दो लाख का नुकसान बताया जा रहा है। मौके पर पहुंच कर राजस्व विभाग ने नुकसान का आकलन किया। अग्नि पीड़ितों द्वारा थाने में घटना से संबंधित तहरीर दे दी गई है।