संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले मे बड़ौदा आरसेटी का 11वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। आपको बता दें कि कार्यक्रम के दौरान विगत 10 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में संस्थान निदेशक ने विस्तृत जानकारी दिया। मुख्य अतिथि के रूप में जिले के डिप्टी कमिश्नर आर् बी यादव व उपायुक्त स्वाथः रोजगार उपायुक्त उद्योग एलडीएम बैंक ऑफ बड़ौदा अकबरपुर के मुख्य अतिथि प्रबंधक मौजूद रहे। बैंक ऑफ बड़ौदा के बड़ौदा आरसेटी का सफलतम 10 वर्ष पूरा होने के पश्चात 11 वा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के अंतर्गत संस्थान की स्थापना 29 मार्च 2011 को किया गया था होली अवकाश के 11वा स्थापना दिवस बृहस्पतिवार को मनाया गया ।संस्थान लोगों को विभिन्न प्रकार के निशुल्क आवासीय प्रशिक्षण प्रदान करता है जिससे लोग स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। और परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि स्वतः रोजगार डिप्टी कमिश्नर आरबी यादव, उपायुक्त उद्योग आशुतोष पाठक एलडीएम आशीष सिंह और बैंक ऑफ बड़ौदा अकबरपुर के मुख्य प्रबंधक वीके सिंह ने संस्थान के विशेष उपलब्धियों पर निदेशक की सराहना किया और उपस्थित प्रशिक्षु ओं का हौसला अफजाई करते हुए निरंतर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। संस्थान निदेशक अजय कुमार वर्मा ने संस्थान की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि विगत 10 वर्षों में 256 बैच के माध्यम से 7132 लोगों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण प्राप्त लोग अपना खुद का व्यवसाय प्रारंभ करके स्वावलंबी बन रहे हैं। सभी अतिथियों ने अपने अपने संबोधन में सभी को दिया उपदेश और कहा कि आप सदैव अपने कार्य के माध्यम से आगे बढ़े और जिससे देश का विकास हो और प्रत्येक व्यक्ति आत्मनिर्भर बने।