संवाददाता पंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के बिधान सभा आलापुर क्षेत्र मे सुहेलदेव महाराज११वी शताब्दी के सबसे शक्तिशाली राजा थे।आपके बतादें कि उक्त बातें शहीद स्मारक जहांगीरगंज में महाराजा सुहेलदेव जयंती के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती अनीता कमल ने आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कही । विधायक ने कहा कि मुगलों ने आक्रमण किया तो राजा सुहेलदेव ने अपनी सेना के साथ डट कर मुकाबला किया और पराजित किया जिससे गजनवी की सेना में खलबली मच गई ऐसे महापुरुष की जयंती मनाने का सरकार ने जो निर्णय लिया है वह एक सराहनीयकदम है ।भूमि विकास बैंक के निदेशक यमुना प्रसाद चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा सरकार भारत के स्वाभिमान को बचाए रखने वाले महापुरुषों की जयंती मनाती है उसी महापुरुषों में राजा सुहेलदेव भी हैं जिन्होंने मुगल बादशाहों को मुंह तोड़ जवाब दिया था जिसके लिए देश और प्रदेश की सरकार बधाई की पात्र है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से ताल्लुक रखने वाले ग्राम प्रधान सुधीर सिंह ने भी सुहेलदेव के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अवधेश कमल, दिवाकर ओझा, अरविंद उपाध्याय, अजय सिंह ,खण्ड विकास अधिकारी जहांगीरगंज आर,के, चौरसिया, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रवि प्रकाश श्रीवास्तव ,ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र प्रजापति, खंड शिक्षा अधिकारी बड़कऊ वर्मा, जे ईएमआई अशोक यादव आदि लोगों के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।