संवादाता: मनीष गुप्ता
मेरठ जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट मेरठ के कुशल मार्गदर्शन में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान 16 फरवरी को मुकदमा अपराध संख्या 25/2021 धारा 420, 406,467,468,461,120 बी भादवि थाना सदर बाजार मेरठ में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सफल अनावरण करते हुए 16 फरवरी को नैंसी चौराहा के पास से अभियुक्त रवि पुत्र आनंद कुमार निवासी ग्राम बिराल थाना बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से मुकदमे से संबंधित दो लैपटॉप डेल, एक मोबाइल ब्लैक बैरी मल्टीमीडिया व एक मोबाइल नोकिया की पैड, आईडी कार्ड हस्ताक्षर व मार्कशीट, एचडीएफसी बैंक की चेक बुक व कोटक बैंक की पास बुक व आधार कार्ड जिस पर पता फर्जी आदि बरामद हुए। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कारवाई नियमानुसार की जा रही है। अन्य थानों से भी जानकारी ली जा रही है। जिसकी जनता में भुरी भुरी प्रशंशा हो रही है। फरार अभियुक्त कमल पुत्र रामपाल निवासी थाना दोघट जिला बाघपत। व सतपाल पुत्र नामालूम निवासी कृष्णा विहार रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा मेरठ।