Ambedkernagar News: The dead body of an unknown youth in the pit of the tube well created a stir in the area.
संवाददाता पंंकज कुमार
अम्बेडकर नगर जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र के जहांगीरगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा रामपुर सराय के नलकूप के गड्ढे में लावारिस रुप में एक युवक की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है । अज्ञात युवक का शव मिलने की खबर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को दी गई और शव मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मौके पर प्रशासन थाना जहाँगीरगंज की पुलिस मौजूद हैं और शव को अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजने की तैयारी में लगी हुई है ।मृतक युवक कहाँ का है उसका शव नलकूप के गढ्ढे में कैसे आया पुलिस छानबीनमे जुटी हुई है । थानाध्यक्ष शम्भूनाथ ने बताया कि हत्या कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा मृतक की पहचान अभी नही हो सकी है पुलिस छानबीन में लगी हुई है ।