संवाददाता-लालचन्द
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर किसान आन्दोलन के समर्थन में आज भारत बन्द के दौरान पूर्व सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिभुवन दत्त को उनके जनपद मुख्यालय अम्बेडकरनगर आवास से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह किसान आन्दोलन के समर्थन में अपने सैकड़ों साथियों के साथ प्रातः विधान सभा क्षेत्र आलापुर जाने के लिए निकल रहे थे|उसी समय अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र भारी संख्या में पुलिस के साथ पहुँचकर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का आवास घेर लिया तथा पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त व उनके सैकड़ों साथियों को बस में भरकर नजरबन्द कर दिया गया|जाते समय पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि किसानों को फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल पा रहा है और मांग करने पर सरकार अनसुना कर रही है जिससे किसान सड़क पर है,सरकार जब तक अन्नदाता की बात नहीं मानती है तब तक समाजवादी पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा|
पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई समाजवादी लोग लड़ते चले आ रहें हैं किसानों के अधिकार व सम्मान व हक हकूक के लिए त्रिभुवन दत्त हमेशा लड़ता रहेगा चाहे उसे जो भी कुर्बानी देनी पड़े|इस दौरान नेता सपा नेता राम चंदर वर्मा,पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद दत्त,रामप्यारे निषाद,रमेशचन्द्र,राहुलदत्त यशवर्धन,कृष्ण कुमार पांडेय,अजय गौतम,प्रेम सागर प्रजापति,गुरूदेव गौतम,अनिल कुमार,बांकेलाल गौतम,श्री गोविंद,फुरकान अहमद,बालसिंह,गंगाराम गौतम,सूरज निषाद,सूर् प्रकाश गौतम,अन्नू कन्नौजिया,आस्तिक सम्राट आदि ज्यादा संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे|