संवाददाता पंकज कुमार
अंबेडकरनगर जिले के तहसील आलापुर क्षेत्र के निकट जहांगीरगंज मध्य सीट से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे।आपको बता दें कि सूर्यनाथ ग्राम पंचायत चोरमरा कमालपुर पोस्ट परसनपुर निवासी है। जहांगीरगंज मध्य क्षेत्र में तेज हो रहा सपा युवा नेता सुर्यनाथ का जनसंपर्क ।जहांगीरगंज मध्य क्षेत्र के सपा युवा नेता सुर्यनाथ नेगांव गांव में घर-घर जाकर लोगों से सहयोग एवं समर्थन की अपील कर रहे हैं ।
सपा युवा नेता सुर्यनाथ ने जहांगीरगंज मध्य क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर, साहब रामपुर,ठेगीपुर, कुरावं, भटपुरवा और लोहराव आदि गांव में जनसंपर्क कर लोगों से सहयोग एवं समर्थन मांगा । जनसंपर्क अभियान इस मौके पर सुरेश वर्मा पूर्व प्रधान, बनारसी, राकेश कुमार, रजनीश राय, लालचंद वर्मा, अर्जुन, रामप्यारे, हरिश्चंद्र, रामचंद्र, राम आसरे यादव, सत्यदेव यादव, वशिष्ठ यादव, डब्लू, प्रेमचंद, सोनू, श्री राम वर्मा, शिवमंगल और हौसला प्रसाद सहित कई अन्य लोग -साथ रहे सपा युवा नेता सुर्यनाथ को लोगों का भरपूर सहयोग एवं समर्थन मिल रहा है ।