Breaking Newsअंबेडकर नगरउतरप्रदेश

अम्बेडकर नगर न्यूज जल जीवन मिशन के तहत पानी की शुद्धता को लेकर ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण

संवाददाता पंकज कुमार

अंबेडकर नगर जिले के तहसील आलापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत कल्यानपुर में जल जीवन मिशन द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम में दो दर्जन महिलाओं को एवं पुरुषों को दूषित जल से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई।अम्बेडकर नगर न्यूज जल जीवन मिशन के तहत पानी की शुद्धता को लेकर ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण

विकास खण्ड जहांगीरगंज की ग्राम पंचायत कल्यानपुर में जल जीवन मिशन के अंतर्गत संज्ञान संस्था लखनऊ की तरफ से चल रहे जन जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला एवं पुरुषों को दूषित जल से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया। ग्राम पंचायत भवन पर हुई बैठक में दूषित जल पीने से होने वाले बीमारियों के बारे में बताया गया और स्वच्छ जल पीने से क्या फायदा होगा उस पर विस्तार से जानकारी दी गई। महिलाओं एवं पुरुषों को घटते जल स्तर पर जल संरक्षण के बारे में जानकारी दिया गया। पानी की गुणवत्ता किस तरह चेक किया जायेगा उसके लिए टेस्ट किट द्वारा प्रशिक्षित किया गया

अम्बेडकर नगर न्यूज जल जीवन मिशन के तहत पानी की शुद्धता को लेकर ग्रामीणों को दिया प्रशिक्षण

इस दौरान संज्ञान संस्था लखनऊ के क्वाडिनेटरअरूण कुमार, अंकेश, राजू, श्यामू ने दूषित जल से होने वाली डायरिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । इस मौके पर बैठक में ग्रामपंचायत सदस्य शशांकमणि गोंड, कमलेश कन्नौजिया, सुनीला यादव, प्रेमशीलागोंड, रविता गोंड, मीरा शर्मा, सुमन,शशिकला,चन्दा देवी, लीलावती गोंड, पूनम तिवारी, संगीता मौर्या ग्रामीण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स
%d bloggers like this: