संवाददाता लालचन्द : आलापुर क्षेत्र जहांगीरगंज में रात में लगभग एक बजे अचानक कटी नहर। सैकड़ों बीघा फसल हुई जलमग्न। आपको बता दें कि ग्रमीणों का कहना है कि अभी कुछ दिन पहले ही पूरी हुई थी नहर कि सफाई और अचानक कट गई नहर ।तेज रफ्तार के पानी ने सैकड़ों बीघा फसल को अपनें में समेटा।
सूचना पर तत्काल स्थल पर पहुंचे एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष जहांगीरगंज नागेंद्र सरोज,पशुधन अधिकारी डॉ विवेक सिंह ने पूरे स्थल का लिया। और सिंचाई विभाग के जेई को लगाई फटकार और दिया निर्देश कि तत्काल जेसेवी बुलवाकर अपने सामने कराया बहते हुए नहर के पानी को बंद।
एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जितने किसानों का नुक़सान हुआ है जांच कराकर सभी को मुवाब्जा दिलाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि अक्सर यहीं से कटता है यह पानी। प्रशासन के द्वारा नहर का पानी बंद किए जाने पर ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।इस प्रकरण में सिंचाई विभाग की लापरवाही खुलकर आ रही है सामने।